Ravi Vaish
Feb 22, 2024
नॉर्वे देश के लांगियरबन शहर के जो स्वालबार्ड द्वीप का हिस्सा है यहां कई अजीब नियम हैं
Credit: facebook/-istock
नॉर्वे दुनियाभर में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, यूरोप में स्थित इस देश की सुंदरता को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं
Credit: facebook/-istock
नार्वे के इस लांगियरबन शहर के लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए प्रकृति के नियमों का पालन करते हैं
Credit: facebook/-istock
इन नियमों की बदौलत लांगियरबन शहर के लोग सुकून से अपने शहर की खूबसूरती का आनंद लेते हैं
Credit: facebook/-istock
यहां बच्चों को जन्म नहीं दे सकते हैं, गर्भवती महिलाओं को किसी दिक्कत का सामना ना हो इसलिए पहले ही उन्हें इस स्थान को छोड़कर नॉर्वे के हॉस्पिटल जाना होता है
Credit: facebook/-istock
यहां आपको हमेशा अपने साथ बंदूक रखनी पड़ेगी क्योंकि यहां भालुओं की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए अपनी रक्षा के लिए हमेशा अपने साथ बंदूक रखना अनिवार्य है
Credit: facebook/-istock
कहां पर समुद्री बर्फ कमजोर है और टूट सकती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है इसलिए किसी की जान को जोखिम ना हो इसलिए समुद्री बर्फ पर स्नोमोबिल चलाने और ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है
Credit: facebook/-istock
यहां के लोगों का कहना है कि बिल्लियों की वजह से यहां के कई वन्यजीवों और पक्षियों को खतरा है जिसके चलते यहां बिल्ली पालने की सख्त मनाही है
Credit: facebook/-istock
नार्वे के इस स्वालबार्ड द्वीप का तापमान बेहद कम होता है कि यहां डेड बॉडी डिकंपोज ही नहीं हो पाती है सो यहां शव दफनाने पर रोक है।
Credit: facebook/-istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स