Oct 21, 2023
दुनिया का इकलौता देश, जहां छुट्टी न लेने पर लगता है जुर्माना
शिशुपाल कुमार
दुनिया में ऐसे कई देश और जगह है, जहां से कर्मचारियों के शोषण की खबर आती है
Credit: pixabay
उन्हें पैसे कम मिलते हैं, छुट्टी नहीं मिलती, घंटों का करना पड़ता है
Credit: pixabay
दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां छुट्टी नहीं लेने पर कर्मचारियों पर जुर्माना लग जाता है
Credit: pixabay
फ्रांस के दफ्तरों में छुट्टियों की चिंता एम्प्लॉइज से ज्यादा सरकार को होती है
Credit: pixabay
यहां एम्लॉइज की छुट्टी को लेकर अजब कानून हैं, छुट्टी न लेने वाले पर जुर्माना लगता है
Credit: pixabay
एक बेकर, जिसने सप्ताह में 7 दिन काम किया था, उस पर 3600 डॉलर का जुर्माना लगा है
Credit: pixabay
जुर्माने के पीछे की वजह थी उसका छुट्टी न लेना, यह वहां के लेबर लॉ के खिलाफ है
Credit: pixabay
सप्ताह में एक दिन की भी छुट्टी लिए बिना सातों दिन बेकरी को खुला रखना कानून के विरुद्ध है
Credit: pixabay
इस शख्स ने टूरिस्ट की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे सप्ताह अपनी बेकरी को खोल कर रखा था
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इन 10 देशों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मिलती है छप्पर फाड़ सैलरी
ऐसी और स्टोरीज देखें