चांद पर खेला गया ये खेल, अंतरिक्ष यात्री स्‍पेस सूट में छिपाकर ले गया था सामान

Ravi Vaish

Sep 13, 2023

NASA के चंद्र मिशन अपोलो-14 ने करीब 51 साल पहले चांद की सतह को छुआ था

Credit: unsplash

Apollo-14 चांद पर पहला साइंटिफिक मिशन था जो कई मायनों में खासा कामयाब रहा था

Credit: unsplash

1971 में इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड की काफी चर्चा उस दौरान हुई थी

Credit: unsplash

दरअसल एलेन शेफर्ड गोल्फर थे जो अंतरिक्ष पर भी गोल्फ खेलने से अपने को रोक नहीं पाए

Credit: unsplash

एलेन शेफर्ड अपने स्पेस सूट में छिपाकरथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदें भी लेकर गए थे

Credit: unsplash

खास बात ये है कि NASA की जानकारी में ये बात नहीं थी

Credit: unsplash

शेफर्ड ने चांद पर कुछ जरूरी प्रयोग करने के बाद उन्होंने चांद पर गोल्फ खेला

Credit: unsplash

उन्‍होंने दो शॉट मारे, जिनमें एक बॉल चांद की सतह पर काफी दूर जाकर गिरी

Credit: unsplash

इस बॉल का नाम जैवलिन कार्टर रखा गया था वहीं उनकी गोल्‍फ स्टिक म्यूजियम में रखी है

Credit: unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंतरिक्ष यात्री ने तोड़ा स्पेस में रहने का रिकॉर्ड, खास बात 'अंजाने' में हुआ ये सब!

ऐसी और स्टोरीज देखें