Sep 18, 2024
ऐसी भविष्यवाणी की गई है कि हर चार में तीन व्यक्तियों भविष्य में चरम मौसमी घटनाओं का सामना करना पड़ेगा।
Credit: AP
एक हालिया रिसर्च में अगले दो दशक में चरम मौसम संबंधी घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी की गई। बकौल रिपोर्ट, अगले दो दशकों में 70 फीसद लोग इससे प्रभावित होंगे।
Credit: AP
नॉर्वे के सेंटर फॉर इंटरनेशनल क्लाइमेट रिसर्च में फिजिसिस्ट ब्योर्न सैमसेट के मुताबिक, बेस्ट केस में मौसम संबंधी तीव्र बदलावों में 1.5 अरब लोग प्रभावित हो सकते हैं।
Credit: AP
हालांकि, ब्योर्न सैमसेट के बेस्ट केस सिनोरियो की संभावना न के बराबर है, क्योंकि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन लगातार हो रहा है।
Credit: AP
CICERO के जलवायु वैज्ञानिकों का मॉडल बताता है कि अगर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में नाटकीय कमी नहीं आई तो मौसम में आने वाले खतरनाक बदलावों से 70 फीसद मानव आबादी प्रभावित होगी।
Credit: AP
वैज्ञानिकों के मॉडल से पता चलता है कि मौसम में जो कुछ भी बदलाव होने वाले हैं वह सबकुछ पहले से ही तय हैं। जैसे- उत्तरी गोलार्ध में सबसे अधिक गर्म मौसमी सीजन का अनुभव किया गया और दक्षिणी गोलार्ध में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है।
Credit: AP
वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम में होने वाले चरम बदलावों से निपटने का एकमात्र तरीका यह है कि हम ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहें।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More