Apr 18, 2023

135 साल पहले दुनिया में पहली बार इस महिला ने चलाई थी कार

Shishupal Kumar

आज की तारीख में महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं

Credit: pixabay

यहां तक पहुंचने के लिए महिलाओं को काफी संघर्ष करना पड़ा है

Credit: pixabay

आज से 135 साल पहले जब एक महिला ने कार को सड़क पर दौड़ाया तो लोग हैरान रह गए थे

Credit: wikipedia

दुनिया की पहली महिला चालक होने का गौरव जर्मनी की बार्था बेंज के पास है

Credit: AutoSaijam

बार्था बेंज के पति कार्ल बेंज ऑटोमोटिव इंजीनियर थे, कार बनाते थे

Credit: wikipedia

कार्ल बेंज ने जब पहली कार बनाई तो कोई उसे सालों तक खरीदने नहीं आया

Credit: wikipedia

ऐसे में बार्था ने सोचा कि क्यों न कार को चलाकर लोगों को दिखाया जाए, ताकि ब्रिकी हो सके

Credit: The-Mercedes-Benz-Group-

1888 तब बार्था ने पति को बताए बिना निकाली और 106 किमी की यात्रा कर डाली

Credit: The-Mercedes-Benz-Group-

जिस रूट से बार्था गुजरी थी आज उस रास्ते को बार्था मेमोरियल रूट के नाम से जाना जाता है

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसा गांव जहां नहीं है सड़क,आने-जाने के लिए लोग करते हैं नाव का इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें