Oct 14, 2023

चीन की वो खोज, जिससे दूर रहकर भी प्रेमी को कर सकते हैं किस

शिशुपाल कुमार

चीन ने एक ऐसे मशीन को लॉन्च किया है जो लॉन्ग रिलेशनशीप वाले प्रेमियों के लिए वरदान है

Credit: tongbingxue

चीन की इस खोज से प्रेमी दूर रहकर भी एक दूसरे को किस कर सकेंगे, आनंद ले सकेंगे

Credit: pixabay

इस डिवाइस में इंसानों की तरह ही होंठ बने हुए हैं. ये डिवाइस एक ऐप से कनेक्ट होता है

Credit: tongbingxue

जैसे ही आपका पार्टनर इस डिवाइस पर बने होंठ पर किस करता है

Credit: tongbingxue

तो दूसरी तरफ आपके पास मौजूद डिवाइस आपको वही एनर्जी और हीट के साथ किस करता है

Credit: tongbingxue

इस डिवाइस के जरिए किस करने से कहीं से नहीं लगता है कि यह मशीन के सहारे हुआ है

Credit: pixabay

जिस साइंटिस्ट ने इस डिवाइस को बनाया है वो अपनी गर्लफ्रेंड से दूर रहते थे

Credit: pixabay

तभी उनके दिमाग में ये आईडिया आया और उसने इस डिवाइस का अविष्कार किया

Credit: tongbingxue

पहले तो साइंटिस्ट ने खुद इसका इस्तेमाल किया, उसके बाद इसे मार्केट में लॉन्च किया गया

Credit: tongbingxue

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​ Surya Grahan: सूर्य ग्रहण क्यों और कैसे लगता है?​

ऐसी और स्टोरीज देखें