Jul 6, 2023

​China के लोगों को बेहद पसंद है 'चिड़िया के घोंसले' से बना सूप, चौंका देगी कीमत​

Ravi Vaish

​चीन में पक्षियों के घोंसले का सूप​

चीन में पक्षियों के घोंसले का सूप पीया जाता है, ये सुनकर आप हैरान रह गए होंगे लेकिन ऐसा ही है इस सूप को बनाने के लिए स्विफ्ट के घोंसले का उपयोग करते हैं

Credit: You-Tube

​Swiftlet का घोंसला​

सूप को बनाने के लिए घोंसले का उपयोग करते हैं इसी के माध्यम से ये सूप तैयार होता है

Credit: You-Tube

इस देश में सांप ही नहीं हैं

​'इटेबल बर्ड नेस्ट​

इसे 'इटेबल बर्ड नेस्ट' सूप या 'स्विफ्टलेट' भी कहते हैं

Credit: You-Tube

​लार से बनता है घोंसला​

स्विफ्टलेट वर्ड मुख्य रूप से लार से अपने घोंसले बनाते हैं

Credit: You-Tube

​पक्षियों के थूक का सूप​

पक्षी के घोंसले उसकी जीभ के नीचे की ग्रंथियों द्वारा निर्मित चिपचिपी लार से बनते हैं जिसका सूप बनाया जाता है

Credit: You-Tube

​लार से बना ये घोंसला सख्त हो जाता है​

हवा के संपर्क में आने से लार से बना ये घोंसला सख्त हो जाता है जिसके बाद लोग इस घोंसले को पानी में भिगोकर, धीरे-धीरे भाप देकर इसका सूप तैयार करते हैं

Credit: You-Tube

​डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर​

बताते हैं कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए किया जाता है वो लगभग डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है

Credit: You-Tube

​सूप में प्रोटीन की ज्यादा मात्रा​

चाइनीज लोगों का मानना है कि इस सूप में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है

Credit: You-Tube

​एक कटोरे सूप की कीमत​

वहीं तैयार होने के बाद 1 कटोरे सूप की कीमत भी अमूमन 5 से 6 हजार रुपए होती है

Credit: You-Tube

Thanks For Reading!

Next: चीन से भीख मांगने वाला पाकिस्तान, बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा