Jul 6, 2023
चीन में पक्षियों के घोंसले का सूप पीया जाता है, ये सुनकर आप हैरान रह गए होंगे लेकिन ऐसा ही है इस सूप को बनाने के लिए स्विफ्ट के घोंसले का उपयोग करते हैं
Credit: You-Tube
सूप को बनाने के लिए घोंसले का उपयोग करते हैं इसी के माध्यम से ये सूप तैयार होता है
Credit: You-Tube
इसे 'इटेबल बर्ड नेस्ट' सूप या 'स्विफ्टलेट' भी कहते हैं
Credit: You-Tube
स्विफ्टलेट वर्ड मुख्य रूप से लार से अपने घोंसले बनाते हैं
Credit: You-Tube
पक्षी के घोंसले उसकी जीभ के नीचे की ग्रंथियों द्वारा निर्मित चिपचिपी लार से बनते हैं जिसका सूप बनाया जाता है
Credit: You-Tube
हवा के संपर्क में आने से लार से बना ये घोंसला सख्त हो जाता है जिसके बाद लोग इस घोंसले को पानी में भिगोकर, धीरे-धीरे भाप देकर इसका सूप तैयार करते हैं
Credit: You-Tube
बताते हैं कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए किया जाता है वो लगभग डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है
Credit: You-Tube
चाइनीज लोगों का मानना है कि इस सूप में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है
Credit: You-Tube
वहीं तैयार होने के बाद 1 कटोरे सूप की कीमत भी अमूमन 5 से 6 हजार रुपए होती है
Credit: You-Tube
Thanks For Reading!
Find out More