Oct 16, 2022

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हैं केमिकल इंजीनियर, रचाए दो ब्याह

Medha Chawla

क्या है शी की क्वालिफिकेशन?

केमिकल इंजीनियर और एलएलडी की पढ़ाई करने वाले शी चिनफिंग के पिता शी जॉन्गजुन जाने-माने क्रांतिकारी रहे।

Credit: Twitter

माओ से-तुंग के करीब रह पिता ने किया काम

पिता चीन के डिप्टी पीएम पद पर भी भी रहे और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति माओ से-तुंग के करीब रहकर काम भी किया था।

Credit: Twitter

शी की हुईं दो शादियां

चिनफिंग की दो शादियां हुईं। पहला विवाह के.लिंगलिंग से हुआ, पर उनसे बाद में तलाक हो गया था।

Credit: Twitter

लोक गायिका हैं दूसरी बीवी

मौजूदा समय में उनकी पत्नी पेंग लियुआन हैं। वह लोक गायिका हैं।

Credit: Twitter

शादी के समय पत्नी थीं अधिक मशहूर

रोचक बात है कि पेंग से शादी के वक्त शी की बीवी उनसे अधिक मशहूर पब्लिक फिगर थीं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बेहद 'खूंखार' और 'बेरहम' है पुतिन का यह जनरल, 1 के बदले 3 सिर मांगता है