Sep 25, 2024
चीन ने कहा है कि उसने एक अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया है।
Credit: istock
यह परीक्षण उसने प्रशांत महासागर में किया। मिसाइल अपने साथ पेलोड लेकर भी गई।
Credit: istock
चीन के रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल टेस्ट को नियमित परीक्षण और वार्षिक प्रशिक्षण का हिस्सा बताया है।
Credit: istock
चीन ने अपने पिछले आईसीबीएम का परीक्षण उसने 1980 में किया था।
Credit: istock
यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल अमेरिका, ताइवान और जापान के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
Credit: istock
जापान ने कहा है कि चीन के इस मिसाइल परीक्षण पर वह जानकारी जुटा रहा है।
Credit: istock
विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ने अमेरिका को एक संदेश देने के लिए यह टेस्ट किया है।
Credit: istock
समझा जाता है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 12 से 15 हजार किलोमीटर की होगी।
Credit: istock
चीन ने 1980 में जिस आईसीबीएम का परीक्षण किया था उसकी मारक क्षमता 9070 किलोमीटर थी।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More