Sep 25, 2024

​'ड्रैगन' ने किया इस घातक मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका से लेकर जापान तक दहशत

Alok Rao

ICBM का परीक्षण

चीन ने कहा है कि उसने एक अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया है।

Credit: istock

प्रशांत महासागर में टेस्ट

यह परीक्षण उसने प्रशांत महासागर में किया। मिसाइल अपने साथ पेलोड लेकर भी गई।

Credit: istock

नियमित टेस्ट का हिस्सा बताया

चीन के रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल टेस्ट को नियमित परीक्षण और वार्षिक प्रशिक्षण का हिस्सा बताया है।

Credit: istock

1980 में किया था पिछला टेस्ट

चीन ने अपने पिछले आईसीबीएम का परीक्षण उसने 1980 में किया था।

Credit: istock

कई देशों के लिए खतरा

यह अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल अमेरिका, ताइवान और जापान के लिए खतरा पैदा कर सकती है।

Credit: istock

जानकारी जुटा रहा जापान

जापान ने कहा है कि चीन के इस मिसाइल परीक्षण पर वह जानकारी जुटा रहा है।

Credit: istock

टेस्ट अमेरिका को संदेश

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन ने अमेरिका को एक संदेश देने के लिए यह टेस्ट किया है।

Credit: istock

मारक क्षमता 15 हजार KM तक

समझा जाता है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 12 से 15 हजार किलोमीटर की होगी।

Credit: istock

9070 KM थी मारक क्षमता

चीन ने 1980 में जिस आईसीबीएम का परीक्षण किया था उसकी मारक क्षमता 9070 किलोमीटर थी।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा, जिसकी याद आज भी रूलाती है