चीन का वो डैम जिसने नॉर्थ पोल और साउथ पोल को खिसका दिया

शिशुपाल कुमार

Mar 3, 2024

खिसक गया नॉर्थ पोल

चीन ने एक ऐसा डैम बनाया है जिसके कारण नॉर्थ पोल से लेकर साउथ पोल तक खिसक गया है

Credit: wikipedia

UAE का पहला हिंदू मंदिर

पृथ्वी के घूमने की गति पर असर

यहां तक कि चीन के इसी डैम कै कारण पृथ्वी के घूमने की गति भी धीमी हो गई है

Credit: wikipedia

थ्री गोर्जेस डैम

चीन ने 18 सालों की की कड़ी मेहनत के बाद थ्री गोर्जेस डैम नाम का एक विशालकाय बांध तैयार किया है

Credit: wikipedia

विश्व का सबसे बड़ा डैम

थ्री गोर्जेस डैम 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है

Credit: wikipedia

सबसे ज्यादा बिजली करता है पैदा

थ्री गोर्जेस डैम दुनिया का सबसे बड़ा बांध है, जो सबसे ज्यादा बिजली पैदा करता है

Credit: wikipedia

1994 से डैम बनना हुआ था शुरू

इस बांध का निर्माण कार्य साल 1994 में शुरू हुआ था और 2012 में यह बनकर तैयार हुआ था

Credit: wikipedia

दक्षिणी ध्रुव भी खिसका

रिपोर्ट्स के अनुसार थ्री गोर्जेस डैम की वजह से उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव भी अपनी-अपनी जगह से खिसक गए है

Credit: wikipedia

कितना खिसका नॉर्थ ध्रुव

उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव अपनी-अपनी जगह से 2-2 सेंटीमीटर तक खिसक गए हैं

Credit: wikipedia

14 लाख लोग बेघर

इस डैम के कारण करीब 14 लाख लोगों को अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा है

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है उपग्रहों का 'ग्रैंडफादर', जो धरती पर गिरने वाला है

ऐसी और स्टोरीज देखें