Feb 24, 2024

बुलेट ट्रेन का बाप बना रहा है चीन, प्लेन से भी तेज होगी स्पीड

शिशुपाल कुमार

चीन में पहले से ही बुलेट ट्रेन दौड़ रही है, दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन भी चीन में है

Credit: canva

चीन एक ऐसी हाईस्पीड ट्रेन पर काम कर रहा है, जो गति के मामले में प्लेन को भी पीछे छोड़ देगी

Credit: canva

चीन के इस हाई स्पीड ट्रेन की गति 1000 किलोमीटर प्रति घंटे होगी

Credit: cct

मतलब आज की सबसे तेज बुलेट ट्रेन से दोगुना से ज्यादा स्पीड से यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी

Credit: canva

हवाई जहाज से भी तेज चलने वाली इस मैग्लेव ट्रेन के कई टेस्‍ट चीन कर चुका है

Credit: cct

चीन के शांक्सी प्रांत के डाटोंग शहर में एक सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव टेस्टिंग लाइन बनाई गई है

Credit: canva

चीन में मैग्लेव ट्रेन जिन पटरियों पर दौड़ेगी, वो एक पाइप नुमा आकार के अंदर होंगी

Credit: canva

.मैग्लेव ट्रेन को एक कम-वैक्यूम वाली ट्यूब में चलाया जाएगा

Credit: canva

इस ट्रेन को चीन की योजना देश के बड़े शहरों और औद्योगिक शहरों के बीच चलाने की है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसी होगी 'सुपर अर्थ', वहां कैसे जिंदा रहेगा इंसान?

ऐसी और स्टोरीज देखें