Jul 7, 2023

आदमी की तरह पक्षी भी देते हैं तलाक, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

रामानुज सिंह

​हमारे आसपास असामान्य घटनाएं होती रहती हैं​

हमारे आसपास ज्यादातर समय कई असामान्य चीजें घटित होती रहती हैं। जो हमें पता नहीं होता है।

Credit: canva

​कई ऐसी घटनाएं हमारे होश उड़ा देती हैं​

कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जिसकी हम कल्पना नहीं करते हैं। वे हमारे होश उड़ा देते हैं।

Credit: canva

Dearness Allowance Hike

​पक्षियों में भी पैदा होते हैं तलाक के हालात​

पक्षियों में भी'तलाक' की नौबत आती है। कुछ पक्षी अपने अपने पार्टनर के अलावे दूसरे की तलाश करते हैं, इसमें रिश्ता खराब होता है।

Credit: canva

​रिसर्च से मिली तलाक की जानकारी​

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने हाल ही में पक्षियों में इस प्रकार के अलगाव के बारे में पता लगाया।

Credit: canva

​इन पक्षियों में तलाक की दर ज्यादा​

रिसर्च से पता चला कि प्लोवर, स्वैलोज, मार्टिंस, ओरिओल्स और ब्लैकबर्ड में तलाक की दर और मेल संकीर्णता दोनों अधिक थी।

Credit: canva

​इन पक्षियों में तलाक की दर कम​

रिसर्च से पता चला पेट्रेल, अल्बाट्रोस, गीज और हंस में तलाक की दर और मेल संकीर्णता दोनों कम है।

Credit: canva

​ऐसे आती है पक्षियों में तलाक की नौबत​

जब मेल पक्षी कई मदा पक्षी के साथ यौन संबंध बनाता है तो अपने पार्टनर के प्रति आकर्षण कम हो जाता है। तब उसकी पार्टनर उसके कमिटमेंट पर शक करती है। फिर दोनों के बीच तलाक की नौबत आ जाती है।

Credit: canva

​इस मौसम में तलाक की संभावना अधिक​

पक्षियों में प्रजनन मौसम में 'तलाक'होने की अधिक संभावना है।

Credit: canva

​पलायन भी तलाक की वजह​

पक्षियों में पलायन की वजह जोड़े अलग-अलग प्रजनन स्थलों पर पहुंच जाते हैं। उन्हें एक अलग साथी मिल जाते हैं जिसकी वजह से भी तलाक हो सकता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: China के लोगों को बेहद पसंद है 'चिड़िया के घोंसले' से बना सूप, चौंका देगी कीमत