Feb 14, 2024
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में ये भव्य हिंदू मंदिर बनकर रेडी है, ये अयोध्या के राम मंदिर की तरह भव्य है
Credit: Instagram-and-Twitter
ऐसा पहली बार है कि किसी मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर बना हो वो भी इतना भव्य, ये हिंदू मंदिर एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है
Credit: Instagram-and-Twitter
इस मंदिर के निर्माण में इटली का संगमरमर और राजस्थान के पिंक सैंड स्टोन का इस्तेमाल हुआ है ऐसा इसलिए चूंकि यहां गर्मी बेतहाशा पड़ती है
Credit: Instagram-and-Twitter
मंदिर में 7 शिखरों का निर्माण किया गया है, इन सात शिखर के हर शिखर में सात देवी-देवताओं की उपस्थिति मौजूद है
Credit: Instagram-and-Twitter
मंदिर अरबी और हिंदू का संस्कृति का प्रतीक दिखता है, इसे लेकर दुनियाभर के हिंदू उत्साहित हैं ये 18 फरवरी से खुल रहा है
Credit: Instagram-and-Twitter
ये जगह यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दान में दी है वहीं इस मंदिर का निर्माण 700 करोड़ रुपये में हुआ है
Credit: Instagram-and-Twitter
इस मंदिर को पूरी तरह बनाने में 18 लाख ईंट का इस्तेमाल किया गया है ऐसा बताया जा रहा है
Credit: Instagram-and-Twitter
मंदिर के बाहरी हिस्से में 96 घंटियां लगाई गई हैं जो इस मंदिर की खूबसूरती को और बढ़ाती हैं
Credit: Instagram-and-Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी 14 फरवरी को यूएई के अबू धाबी में बने भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं
Credit: Instagram-and-Twitter
Thanks For Reading!