वो पाकिस्तान, जहां नहीं रहते मुसलमान, पासपोर्ट भी है अलग

शिशुपाल कुमार

Oct 28, 2023

दुनिया के नक्शे पर एक पाकिस्तान है, जो भारत से अलग हुआ था, मुसलमानों के नाम पर

Credit: canva

लेकिन इसी दुनिया के नक्शे पर एक और पाकिस्तान है, जहां मुसलमान नहीं रहते हैं

Credit: pixabay

वहां का पासपोर्ट भी अलग है और भारत से अलग हुए पाकिस्तान ने उसका ज्यादा महत्व है

Credit: pixabay

यह पाकिस्तान एक गांव है और भारत के झारखंड राज्य में स्थित है और 200 साल पुराना है

Credit: google-map

इस पाकिस्तान में मुस्लिम नहीं बल्कि ज्यादातर हिंदू हैं, पेश से बढ़ई का काम करते हैं

Credit: pixabay

यह पाकिस्तान झारखंड के देवघर जिले के सारठ प्रखंड के अंतर्गत सबेजौर पंचायत का एक टोला है

Credit: BCCL

हालांकि इसके नाम बदलने की चर्चा है, क्योंकि लोग इस नाम से अपने आप को असहज महसूस करते हैं

Credit: BCCL

इस पाकिस्तान में भारत का पासपोर्ट चलता है, और कहने की जरूरत नहीं है कि

Credit: wikipedia

भारत का पासपोर्ट, पाकिस्तान के पासपोर्ट से कितना ज्यादा ताकतवर है

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​रूस की सिर्फ इस 1 गलती से अमेरिका हो गया मालामाल​

ऐसी और स्टोरीज देखें