Oct 5, 2023

अमेरिका का आग उगलने वाला हथियार, जिसके सामने टिक नहीं पाता कोई

शिशुपाल कुमार

पूरी दुनिया के पास एक से एक खतरनाक हथियार हैं, मिसाइल से लेकर परमाणु बम तक

Credit: pixabay

लेकिन एक हथियार ऐसा है जो ऐसी आग पैदा करता है कि उसके सामने कोई टिक नहीं पाता है

Credit: pixabay

इस हथियार को अमेरिका ने बनाया था, और इसका प्रयोग भीड़ से लेकर दुश्मन पर होता है

Credit: pixabay

इस हथियार को एक्टिव डिनायल सिस्‍टम कहा जाता है, जो काफी हीट पैदा करता है

Credit: pixabay

एक्टिव डिनायल सिस्‍टम को इंसानों पर टार्गेट करने के लिए बनाया गया है

Credit: pixabay

इसका प्रयोग भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है, यह हथियार, जीप या ट्रक पर लगा होता

Credit: pixabay

भीड़ जब अनियंत्रित हो जाती है, तब इसे एक्टिव किया जाता है, यह इतना हीट पैदा करता है

Credit: dianne_mcmurry

कि भीड़ तुरंत भाग खड़ी होती है, इससे उन्हें ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है

Credit: TheSignificant5

ये आमतौर पर संवेदनशील स्‍थानों पर लगाया जाता है, साथ ही युद्ध में भी इसका प्रयोग होता है

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लगातार 27 साल जेल में रहे, मिला भारत रत्न, दुनिया करती है सलाम

ऐसी और स्टोरीज देखें