Feb 18, 2024
इस एयरपोर्ट को अड्डा बना रहे हैं एलियंस, धरती पर बसने का है प्लान?
प्रांजुल श्रीवास्तववैज्ञानिकों का मानना है कि दूसरी दुनिया में भी लोग रहते हैं, जिन्हें एलियंस कहते हैं।
हालांकि, एलियंस वाकई होते हैं या नहीं, यह बड़ा रहस्य है।
इसके बाजवूद कई बार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में एलियंस देखे जाने का दावा किया जा चुका है।
कई बार अमेरिका और ब्रिटेन में UFO देखे जाने का भी दावा किया गया है।
कहा जाता है कि इसी के जरिए एलियंस धरती पर आते हैं।
ब्रिटेन में बीते ढाई साल में करीब 1000 यूएफओ देखी जा चुकी हैं।
ब्रिटेन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट यह नजारा आम हो गया है।
हाल ही में यहां काले रंग का UFO देखा गया। कहते हैं कि एलियंस इसे अपना अड्डा बना रहे हैं।
Thanks For Reading!
Next: दुनिया का सबसे बड़ा डैम, जिसके कारण धरती के घूमने की स्पीड हो गई कम
Find out More