सिकंदर की अंतिम इच्छा क्या था? उसकी मौत को लेकर हैं कई कहानियां

Ravi Vaish

Mar 12, 2024

सिकंदर का जन्म 356 BC में मैसेडोनिया में हुआ था, सिकंदर के गुरु का नाम अरस्तु था

Credit: commons-wikimedia/canva

दुनिया के इतिहास में सिकंदर को सबसे प्रभावशाली और सैन्य प्रमुखों में से एक माना जाता है

Credit: commons-wikimedia/canva

सन 323 BC में 32 वर्ष की उम्र में बेबीलोन के इलाके में पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई

Credit: commons-wikimedia/canva

कुछ इतिहासकार उसकी मौत मलेरिया से तो कुछ उसे जहर पिलाकर मारने की बात कहते हैं

Credit: commons-wikimedia/canva

अपनी मौत के वक्त सिकंदर ने कहा कि मेरी मृत्यु के पश्चात् मेरी तीन इच्छाएं पूरी की जायें

Credit: commons-wikimedia/canva

पहली इच्छा- मेरे चिकित्सकों को ही मेरा ताबूत उठाना होगा

Credit: commons-wikimedia/canva

वह यह सन्देश देना चाहते थे की कोई भी चिकित्सक आपके शरीर को ठीक नहीं कर सकता

Credit: commons-wikimedia/canva

दूसरी इच्छा-मेरी अर्थी के रास्ते में सोना, चाँदी और कीमती पत्थर बिछा दिए जाए

Credit: commons-wikimedia/canva

संदेश ये कि जिन्दगी सत्ता और दौलत को हासिल करने के बाद भी मेरे साथ एक कण भी नही जा रहा

Credit: commons-wikimedia/canva

तीसरी इच्छा-मेरी तीसरी और आखिरी इच्छा है कि मेरे दोनों हाथ मेरे ताबूत से बाहर लटके रहें

Credit: commons-wikimedia/canva

संदेश ये कि इंसान आता भी खाली हाथ है और जाता भी खाली हाथ है

Credit: commons-wikimedia/canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रिटेन में मिला दुनिया का सबसे पुराना जंगल, देखकर वैज्ञानिक भी हुए हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें