बुर्ज खलीफा के बाद ये होगी दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत, जान लीजिए नाम
Shashank Shekhar Mishra
Sep 13, 2024
दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत भी दुबई में ही बनाई जा रही है।
Credit: Istock
इस इमारत की ऊंचाई 2379 फीट होगी।
Credit: Istock
इस इमारत का नाम बुर्ज अजीजी होगा। पहले नंबर पर बुर्ज खलीफा है।
Credit: Istock
इस इमारत को रियल एस्टेट फॉर्म अजीजी डेवलपमेंट की ओर से बनाया जा रहा है।
Credit: Istock
बुर्ज अजीजी 131 मंजिला इमारत होगी जिसमें अपार्टमेंट, लग्जरी होटल और शॉपिंग मॉल होंगे।
Credit: Istock
वर्तमान में दुबई की दूसरी सबसे ऊंची इमारत का नाम मरीना 101 है जिसकी ऊंचाई 1394 फिट है।
Credit: Istock
जैसे ही बुर्ज अजीजी बनकर तैयार हो जाएगी यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत कहलाएगी।
Credit: Istock
यह मलेशिया की सबसे ऊंची इमारत मार्डेका 118 से भी आगे निकल जाएगी।
Credit: Istock
बुर्ज अजीजी के बनने से कई तरह के और भी रिकॉर्ड बनेंगे।
Credit: Istock
जिसमें सबसे ऊंची होटल लॉबी और दुनिया का सबसे ऊंचा नाइट क्लब शामिल होंगे।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत का ड्राइविंग लाइसेंस है तो इन देशों में बिना झंझट कार चला सकते हैं आप
ऐसी और स्टोरीज देखें