Sep 2, 2023

किसे कहते हैं सूरज का मुकुट, दिलचस्प है इसका उत्तर

Ramanuj Singh

सूरज यानी सूर्य (SUN) काफी गर्म एक गैसीय गोला है।

Credit: commons-wikimedia

इसमें हाइड्रोजन 71%, हीलियम 26.5% अन्य तत्व 2.5% है।

Credit: commons-wikimedia

सूर्य के बाहरी सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सियस है।

Credit: commons-wikimedia

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को कोरोना कहते हैं।

Credit: commons-wikimedia

कोरोना (Corona) को हिंदी में सूर्य किरीट कहते हैं।

Credit: commons-wikimedia

कोरोना सूर्य का बाह्यतम परत है।

Credit: commons-wikimedia

कोरोना X-ray उत्सर्जित करता है।

Credit: commons-wikimedia

कोरोना को ही सूर्य का मुकुट कहते हैं

Credit: commons-wikimedia

पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय कोरोना के प्रकाश की प्राप्ति होती है।

Credit: commons-wikimedia

आदित्य एल1 सूर्य के इसी हिस्से का अध्ययन करेगा।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विश्व में कहां-कहां है एक देश-एक चुनाव वाला सिस्टम? जानिए

ऐसी और स्टोरीज देखें