Dec 31, 2022
दुनिया में ओशनिया (Oceania) ही वह जगह है, जहां पर सबसे पहले न्यू ईयर दस्तक देता है।
Credit: AP
सबसे पहले न्यू ईयर कैलेंडर ईयर छोटे पैसिफिक द्वीप देश टोंगा, किरिबाती और समोआ में लगता है।
Credit: AP
भारत में जब 31 दिसंबर की दोपहर साढ़े तीन बजता है, तब इन तीनों द्वीप पर एक जनवरी की सुबह 10 बजे का समय हो रहा होता है।
Credit: AP
दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड में तो उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर अपनी ग्रांड एंट्री मारता है। फिर जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया की बारी आती है।
Credit: AP
आगे चीन, फिलीपींस, सिंगापुर, नेपाल, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में न्यू ईयर मनता है।
Credit: AP
आगे जर्मनी, फ्रांस, इटली, बेल्जियम, स्पेन और यूके, आयरलैंड, आइसलैंड और पुर्तगाल का नंबर आता है।
Credit: AP
यूएस के पास बेकर आइलैंड और हाऊलैंड में सबसे आखिर में नए साल का जश्न मनता है।
Credit: AP
भारत में एक जनवरी को जब शाम का साढ़े पांच बजता है, तब इन दोनों लोकेशंस पर 12 बजता है और नया साल माना जाता है।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More