May 26, 2024

यहां अमीर लोग भी रोड पर घूमते हैं... बिना जूते-चप्पल पहने

Ravi Vaish

​फैशन के दीवानों का कमी नहीं​

दुनिया भर में फैशन के दीवानों का कमी नहीं है और हर कोई दूसरों से सुंदर और अलग दिखना चाहता

Credit: Twitter

​मेकअप से से लेकर मेकओवर का ख्याल​

इसके लिए लोग तरह-तरह के फैशनेबल कपड़े पहनते हैं और अपने मेकअप से लेकर मेकओवर का ख्याल करते हैं

Credit: Twitter

​जूते-चप्पलों का अहम रोल​

वहीं किसी की पर्सनालिटी को उभारने में फुटवियर यानी जूते-चप्पलों का अहम रोल काफी होता है

Credit: Twitter

​भले ही वो महंगे कपड़े पहने हों​

हम बता रहे हैं कि कुछ देशों में लोग नंगे पैर ही बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं भले ही वो महंगे कपड़े पहने हों

Credit: Twitter

​लोग नंगे पैर ही रोड पर घूम रहे हैं​

जी हां ऐसा ही चलन चल रहा है दुनिया के दो देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जहां लोग नंगे पैर ही रोड पर घूम रहे हैं

Credit: Twitter

​बिना जूते चप्पलों के बाहर निकल रहे हैं​

वहां पर चाहें अमीर हों या गरीब तमाम लोग बिना जूते चप्पलों के बाहर निकल रहे हैं हालांकि फुटवियर पहनने वालों की संख्या काफी है

Credit: Twitter

​इस लाइफस्टाइल को अपनाते दिख रहे हैं​

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोग बिना जूते-चप्पल के रहने की लाइफस्टाइल को अपनाते दिख रहे हैं

Credit: Twitter

​लोग अच्छे-अच्छे तो कपड़े पहने हैं​

मजे की बात ये कि सड़कों पर लोग अच्छे-अच्छे कपड़े तो पहने हैं पर बिना जूते-चप्पल के दिख रहे हैं

Credit: Twitter

​लोग नंगे पैर ही जाना पसंद कर रहे हैं​

चाहे मार्केट जाना हो, स्कूल जाना हो और या फिर ऑफिस जाना हो या कहीं और लोग नंगे पैर ही जाना पसंद कर रहे हैं

Credit: Twitter

​एक वीडियो पोस्ट किया गया​

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सड़कों पर लोग खाली पैर दिख रहे हैं

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पृथ्वी का वजन कितना है?

ऐसी और स्टोरीज देखें