May 20, 2024

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के पीछे इजरायल?

Ravi Vaish

​ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत​

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री होसैन की मृत्यु हो गई है

Credit: AP

​हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त​

ईरानी मीडिया ने बताया कि उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Credit: AP

​हेलीकॉप्टर के सभी यात्री मारे गए​

बताते हैं कि हादसे में ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के सभी यात्री मारे गए

Credit: AP

​Bell 212 हेलिकॉप्टर​

अमेरिकी निर्मित Bell 212 हेलिकॉप्टर राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री होसैन समेत अन्य को लेकर जा रहा था

Credit: AP

​रईसी की मौत की पुष्टि​

18 घंटे से लगातार बचाव और राहत दल दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की तलाश में जुटे रहे अब रईसी की मौत की पुष्टि हो गई

Credit: AP

​इजरायल और ईरान के बीच की दुश्मनी​

इजरायल और ईरान के बीच की दुश्मनी की जानकारी सभी को है, ईरान ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया था

Credit: AP

​ईरानी मिसाइल को मार गिराया था​

इजरायल ने सभी ईरानी मिसाइल को मार गिराया था और जवाबी हमला भी किया था

Credit: AP

​रईसी की मौत पर सवाल उठ रहे हैं​

इसके बाद इजरायल ने ईरान से बदला लेने की चेतावनी भी दी थी, ऐसे में रईसी की मौत पर सवाल उठ रहे हैं

Credit: AP

​हेलीकॉप्टर हादसा कोई साजिश​

कहा जा रहा है कि अगर यह हेलीकॉप्टर हादसा कोई साजिश है, तो इसमें इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ हो सकता है

Credit: AP

​ईरान और इजरायल के बीच तल्खियां​

इजरायल-गाजा युद्ध के बाद से ही ईरान और इजरायल के बीच तल्खियां बढ़ी हुई हैं, हालांकि इजरायल ने ऐसा करने से इंकार किया है

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने घंटे का होता है चांद पर दिन

ऐसी और स्टोरीज देखें