Apr 6, 2024
हरिद्वार या हरद्वार? जानिए क्या है दोनों का फर्क
Varsha Kushwahaउत्तराखंड में स्थित हरिद्वार के नाम को लेकर आपने कई लोगों को कंफ्यूज होते देखा होगा।
What is Gorakhpur Old Nameकुछ लोग हरिद्वार कहते हैं तो वहीं कुछ लोग इस हरद्वार के नाम से जानते हैं।
दोनों नामों को लेकर कई मान्यताएं है।
आइए आज आपकी ये दुविधा मिटाएं और इन मान्यताओं के बारे में बताएं...
जो लोग विष्णु के उपासक है, उनका मानना है कि ये हरि का द्वार यानी हरिद्वार है।
वहीं भगवान शिव के उपासक इसे हर का द्वार यानी हरद्वार कहते हैं।
वहीं आपने उत्तराखंड में रहने वाले कई पहाड़ियों के मुंह से हरिद्वार नहीं हरद्वार सुना होगा।
मान्यता के अनुसार हरिद्वार को श्रीहरि विष्णु के तीर्थ स्थल बद्रीनाथ का द्वार माना जाता है।
दूसरी तरफ इसे केदारनाथ जाने के द्वार के रूप में जाना जाता है, जिसके अनुसार ये हरद्वार है।
Thanks For Reading!
Next: इस गांव में है भूतों का राज! रातोंरात गायब हो गए थे हजारों लोग
Find out More