Dec 13, 2022
By: Aditya Sahuतेलंगाना के एक युवक को अपनी ड्रीम बाइक KTM खरीदनी थी। इसके बाद युवक 112 बोरियों में सिक्के भरकर शोरूम पहुंच गया।
यह युवक गाड़ी में सिक्कों की बोरियां लादकर शोरूम पहुंचा। यह बोरियां प्लास्टिक की बनी हुई थीं।
जब लड़का इतने ज्यादा सिक्के लेकर बाइक के शोरूम पहुंचा तो शोरूम वालों का भी दिमाग चकरा गया।
दरअसल, यह युवक 1 रुपये के 2 लाख 85 हजार सिक्के इन 112 बोरियों में भरकर शोरूम पहुंचा था।
वेंकटेश बचपन से अपनी ड्रीम बाइक खरीदना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद उसने एक रुपये के सिक्के जोड़ने शुरू किए। आखिरकार वह दिन आ गया, जिसका वेंकटेश बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
वेंकटेश इन सारे सिक्कों को प्लास्टिक की 112 बोरियों में लेकर शोरूम पहुंचा और शोरूम के मैनेजर से पूरी कहानी बताई।
2 लाख 85 हजार रुपये के सिक्के गिनना इतना आसान काम नहीं था। इसलिए पहले शोरूम वालों ने सिक्के लेने से इंकार कर दिया। हालांकि, वेंकटेश की मेहनत देखकर उन्होंने अंत में हां बोल दिया।
इसके बाद शुरू हुआ सिक्के गिनने का काम। तकरीबन आधे दिन तक काउंटिंग चली और 2 लाख 85 हजार रुपये के सिक्के गिन लिए गए।
पैसे गिनने के बाद शोरूम से युवक को उसकी ड्रीम बाइक मिल गई।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स