Mar 4, 2023

सबसे कम उम्र की मां, 3 साल में पीरियड आया और 5 साल में मां बन गई लीना मदीना

शिशुपाल कुमार

लीना की कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही हैरान कर देने वाली भी है

Credit: pixabay

एक लड़की जो सही से दुनियादारी भी समझ नहीं पाई तभी मां बन गई

Credit: pixabay

लीना मदीना का जन्म 1933 में पेरू के तिक्रापो शहर में हुआ था

Credit: History-In-Pictures

वह महज पांच साल की ही थी जब उसके पेट का आकार अचानक बढ़ने लगा

Credit: pixabay

घर वालों के लगा कि ट्यूमर है, भागे-भागे डॉक्टर के पास गए

Credit: pixabay

वहां जाकर पता चला कि लीना प्रेग्नेंट है, इस जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया

Credit: pixabay

इतनी कम उम्र में प्रग्नेंसी मतलब जान को खतरा, लीना कई महीने अस्पताल में रही

Credit: pixabay

14 मई 1939 को लीना ने बेटे को जन्म दिया, तब बच्चे को ऑपरेशन करके लीना के पेट से निकाला गया था

Credit: pixabay

डॉक्टरों ने बताया कि लीना को एक प्रीकोशियस प्यूबर्टी नाम की समस्या है, इसलिए उसका यौन अंग तेजी से विकसित हो गया

Credit: pixabay

लीना को पीरियड्स में तीन साल की उम्र में आ गया था, हालांकि बच्चे के पिता के नाम पर सस्पेंस बना ही रहा

Credit: History-In-Pictures

यहां एक पारंपरिक त्योहार मनाया जाता है, जहां लड़के-लड़कियां मर्जी से संबंध बनाते हैं, शायद इसी त्योहार में लीना गर्भवती हो गई हो

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हरीम शाह का प्राइवेट Video लीक, कौन हैं पाकिस्तान की ड्रामा क्‍वीन

ऐसी और स्टोरीज देखें