Jan 16, 2023
ये तो हम सब जानते हैं दुनिया में रईसी की कोई सीमा नहीं है। हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वे एक शानदार लैविश लाइफ जिए। कई लोग इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। जबकि, कुछ लोगों को पैदा होने के साथ ही रईसी मिल जाती है। आज हम आपको एक ऐसे ही रईस से मिलवाने जा रहे हैं, जो महज 9 साल की उम्र में अरबपति बन गया। उसकी रईसी के सामने बड़े-बड़े रईस फेल हो जाएंगे।
Credit: Social-Media
इस बच्चे का नाम मोहम्मद अवल मुस्तफा उर्फ मोम्फा जूनियर है और वो महज 9 साल की उम्र में दुनिया का सबसे छोटा अरबपति बन गया है।
Credit: Social-Media
नाइजीरिया के रहने वाले मोम्फा जूनियर महज 6 साल की उम्र में एक बड़े बंग्ले का मालिक बन गया था।
Credit: Social-Media
मोम्फा जूनियर के पास अपना प्राइवेट जेट है, जिससे वो दुनिया की सैर करते हैं। इतना ही नहीं उनके पास शानदार सुपरकारों का कलेक्शन भी है।
Credit: Social-Media
मोम्फा जूनियर अरबपति नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा मोहम्मद अवल मुस्तफा के बेटे हैं।
Credit: Social-Media
6 साल की उम्र में उनके पिता ने उनको सिल्वर रंग की बेंटले कार खरीदकर दी थी।
Credit: Social-Media
ये छोटा रईस वर्साचे और गुच्ची जैसे ब्रांडों सहित स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े पहनता है।
Credit: Social-Media
मोम्फा जूनियर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने लैविश लाइफ स्टाइल से जुड़ी एक से एक शानदार तस्वीर शेयर करते हैं।
Credit: Social-Media
तस्वीरें देखकर आप अंदाज लगा सकते हैं मोम्फा जूनियर किस तरह की लाइफ जीते हैं।
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!