Ravi Vaish
Mar 13, 2023
कैसोवेरी (cassowary) का नाम जेहन में आते ही दुनिया के सबसे खतरनाक पक्षी (Worlds Most Dangerous Bird) की तस्वीर जेहन में उतरती है
Credit: Social-Media
दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी का नाम कैसोवेरी (cassowary) है यह ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी अफ्रीका के गिनी देश में पाया जाता है
Credit: Social-Media
कैसोवेरी के पैरों के अंगूठों में अंदर की तरफ छुरे जैसा एक पंजा होता है जो इतना खतरनाक है कि इससे यह किसी इंसान का पेट तक चीर सकता है
Credit: Social-Media
बताते हैं कि कैसोवेरी जब आक्रामक होता है तो यह दुश्मन पर सीधे अपने पंजों से ही हमला करता है और उसे मिनटों में मौत की नींद सुला देता है
Credit: Social-Media
शुतुरमुर्ग और एमू के बाद ये दुनिया का तीसरा सबसे लंबा पक्षी माना जाता है
Credit: Social-Media
कैसोवरी डायनासोर का वंशज है जो ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी अफ्रीका में अमूमन मिलता है
Credit: Social-Media
कैसोवेरी शरीर के ऊपर खासकर गर्दन वाले हिस्से पर नीले रंग के धब्बे होते हैं
Credit: Social-Media
जानकार बताते हैं कि सबसे बड़ा कैसोवरी पक्षी छह फीट तक उंचा हो सकता है और उसका वजन 70 किलो तक हो सकता है
Credit: Social-Media
मादा कैसोवरी अपने अंडों को जमीन पर बने घोंसलों में देती है वहीं ये अच्छे तैराक होते हैं और इनकी खुराक मछलियां हैं
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स