Apr 9, 2023

​ये है दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान, व्हेल जैसा साइज और वैसी ही शक्ल​

Ravi Vaish

अपनी तरह का अकेला भीमकाय प्लेन

दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो एयरक्राफ्ट Antonov AN-225 या 'Mriya' था, जो रूस-यूक्रेन युद्ध में नष्ट हो गया

Credit: Twitter

​कार्गो प्लेन एयरबस बेलुगा​

अब दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो एयरप्लेन (Cargo Airplanes) एयरबस बेलुगा (Airbus Beluga) है

Credit: Twitter

​एयरबस बेलुगा ट्रांस्पोर्ट विमान​

एयरबस बेलुगा ट्रांस्पोर्ट विमान है इसका इस्तेमाल यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए नहीं होता बल्कि इसे सामान ढोने के लिए बनाया गया है

Credit: Twitter

​इसे देखकर चौंक जायेंगे आप​

इस प्लेन को देखकर कोई भी चौंक सकता है, क्योंकि इसका आकार व्हेल मछली (Whale Shaped AIirplane) जैसा है

Credit: Twitter

​व्हेल मछली की तरह है आकार​

Airbus Beluga बिल्कुल व्हेल मछली की तरह दिखता है इसका नाम एयरबस बेलुगा (Airbus A300-600ST Beluga) है

Credit: Twitter

​अधिक मात्रा में ले जाता है सामान​

एयरबस बेलुगा का इस्तेमाल बड़े और भारी सामान को ढोने में होता है, एक बार में अधिक मात्रा में सामान लेकर दुनिया के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में बड़े आराम से पहुंच सकता है

Credit: Twitter

​बेलुगा नाम यूं दिया गया​

इसका डिजाइन बेलुगा व्हेल मछली के आकार जैसा है, इस विमान के आकार को देखकर साफ है कि आखिर क्यों इसका नाम बेलुगा रखा गया है

Credit: Twitter

​913 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड​

एयरबस बेलुगा अधिकतम 913 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ान भरता है, यह विमान यह एक बार में 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ता है

Credit: Twitter

इतना आता है फ्यूल​

Airbus Beluga के ईंधन की बात करें तो इसमें करीब 23,860 लीटर फ्यूल आता है

Credit: Twitter

​दो लोगों के क्रू के साथ उड़ान​

Airbus Beluga विमान 184 फीट 3 इंच लंबा है, ये दो लोगों के क्रू के साथ भी उड़ सकता है

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अरमान मलिक के बाद इस यूट्यूबर ने काटा गदर, दो बीवियों को लेकर चर्चा में