​यहां है सोने का होटल, अंदर बाहर लगा हुआ है 24 कैरेट गोल्‍ड​

Shaswat Gupta

Jul 20, 2023

​बड़े और महंगे होटल​

आपने दुनिया के कई बड़े और महंगे होटलों के बारे में सुना होगा।

Credit: Social-Media

Most Costly Tea

​सोने का होटल​

रिहायशी और लग्‍जरी होटलों में एक होटल ऐसा भी है जो गोल्‍ड का बना हुआ है।

Credit: Social-Media

​ये है होटल का नाम​

इस होटल का नाम है The Dolce Hanoi Golden Lake.

Credit: Social-Media

​अंदर है 24 कैरेट गोल्‍ड​

​इस होटल के अंदर 24 कैरेट गोल्‍ड लगा हुआ है। जिसमें कुल 400 कमरे हैं।​

Credit: Social-Media

​बनने में लगा समय​

वियतनाम में स्थित इस होटल को बनाने में कुल 11 साल का समय लग गया।

Credit: Social-Media

​हर चीज में गोल्‍ड​

इस होटल में फर्नीचर से दीवार, होटल की सिंक से टॉयलेट, सजावट के सामान से लेकर बर्तन तक हर एक चीज को सोने से बनाया गया है।

Credit: Social-Media

​बनाने के पीछे वजह​

होटल के मालिक का कहना है कि, सोने का इस्तेमाल मानसिक तनाव को कम करने में मददगार है।

Credit: Social-Media

​एक रात का किराया​

इस होटल में एक रात गुजारने के लिए आपको 18,600 रुपये अदा करने होंगे।

Credit: Social-Media

​अपार्टमेंट का किराया​

अगर किसी को इस होटल का अपार्टमेंट किराये पर लेना है तो इसके लिए उसे करीब 4 लाख 85 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में हमेशा सफेद चादर ही क्यों दी जाती है, क्या आपको पता है जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें