Jul 3, 2023
आज यूट्यूब से करोड़ों लोग कमाई कर रहे हैं।
Credit: Social-Media
दुनिया का नंबर वन यूट्यूबर का नाम क्या आप जानते हैं ?
Credit: Social-Media
विश्व के सबसे फेमस इस यूट्यूबर की उम्र महज 25 साल है और नेट वर्थ 820 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Credit: Social-Media
हाल ही में उसे टाइटैनिक का मलबा देखने जा रही सबमरीन के साथ चलने का ऑफर भी मिला था।
Credit: Social-Media
दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर पांच बंगलों का मालिक है और उसने अपने कर्मचारियों के लिए अलग घर खरीदा है।
Credit: Social-Media
इस यूट्यूबर के पास कारों का बहुत तगड़ा कलेक्शन है। जिसमें लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर, टेस्ला मॉडल 3, बीएमडब्लूय i8 जैसी कई कारें शामिल हैं।
Credit: Social-Media
इस यूट्यूबर ने 4 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने पर सबसे आखिरी सब्सक्राइबर को 40 कारें गिफ्ट कर दी थीं। हालांकि ये कारें उसे 24 घंटे के अंदर किसी न किसी को देनी थीं। जब शख्स ने शर्त पूरी की तो यूट्यूबर ने उसे एक कस्टमाइज टेस्ला दी।
Credit: Social-Media
इस यूट्यूबर ने सबसे बड़ा गिफ्ट अपने 10 करोड़वें सब्सक्राइबर को दिया। जिसमें उसे आइलैंड गिफ्ट किया।
Credit: Social-Media
दुनिया के नंबर वन इस यूट्यूबर का नाम जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) है, ये स्वीडन के रहने वाले हैं। इनका मिस्टर बीस्ट (MrBeast) नामक चैनल है। जिस पर अभी 164 मिलियन यानी 16.4 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स