ये है ​दुनिया का नंबर वन यू-ट्यूबर, गिफ्ट में देता है आइलैंड और महंगी कारें​

Shaswat Gupta

Jul 3, 2023

​करोड़ों लोग कर रहे कमाई​

आज यूट्यूब से करोड़ों लोग कमाई कर रहे हैं।

Credit: Social-Media

​क्‍या आप जानते हैं​

दुनिया का नंबर वन यूट्यूबर का नाम क्‍या आप जानते हैं ?

Credit: Social-Media

​उम्र और नेट वर्थ​

विश्‍व के सबसे फेमस इस यूट्यूबर की उम्र महज 25 साल है और नेट वर्थ 820 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Credit: Social-Media

​ये ऑफर भी मिला​

हाल ही में उसे टाइटैनिक का मलबा देखने जा रही सबमरीन के साथ चलने का ऑफर भी मिला था।

Credit: Social-Media

​पांच घरों के मालिक​

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर पांच बंगलों का मालिक है और उसने अपने कर्मचारियों के लिए अलग घर खरीदा है।

Credit: Social-Media

​तगड़ा कार कलेक्‍शन​

इस यूट्यूबर के पास कारों का बहुत तगड़ा कलेक्‍शन है। जिसमें लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर, टेस्ला मॉडल 3, बीएमडब्लूय i8 जैसी कई कारें शामिल हैं।

Credit: Social-Media

​गिफ्ट में दी 40 कारें​

इस यूट्यूबर ने 4 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने पर सबसे आखिरी सब्‍सक्राइबर को 40 कारें गिफ्ट कर दी थीं। हालांकि ये कारें उसे 24 घंटे के अंदर किसी न किसी को देनी थीं। जब शख्‍स ने शर्त पूरी की तो यूट्यूबर ने उसे एक कस्टमाइज टेस्ला दी।

Credit: Social-Media

​एक शख्‍स को गिफ्ट किया आइलैंड​

इस यूट्यूबर ने सबसे बड़ा गिफ्ट अपने 10 करोड़वें सब्सक्राइबर को दिया। जिसमें उसे आइलैंड गिफ्ट किया।

Credit: Social-Media

​ये है फेमस यूट्यूबर​

दुनिया के नंबर वन इस यूट्यूबर का नाम जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) है, ये स्‍वीडन के रहने वाले हैं। इनका मिस्‍टर बीस्‍ट (MrBeast) नामक चैनल है। जिस पर अभी 164 मिलियन यानी 16.4 करोड़ सब्‍सक्राइबर हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शिवगामी देवी जैसा दिमाग चाहिए, तभी दिखाई देगा 81, नहीं तो खोजने में निकल जाएगा पूरा दिन

ऐसी और स्टोरीज देखें