Sep 13, 2023

दुनिया का अनोखा आइटम, जो सब्जी, मिठाई और फल भी है, नाम जान लीजिए

Kaushlendra Pathak

खाने-पीने की मजेदार चीजें

इस दुनिया में खाने की एक से एक मजेदार चीजे हैं। इनमें फल, सब्जी और मिठाइयां भी शामिल हैं। भारत में भी आपको खाने की एक से एक वैरायटी मिल जाएगी। लेकिन, कुछ आइटम ऐसे भी हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है।

Credit: social-media

Check IQ Level

सब्जी, मिठाई और फल

आज हम आपको एक ऐसे आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सब्जी, मिठाई और फल तीनों है।

Credit: social-media

सुनकर झटका लगा होगा

सुनकर आपको भले ही यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

आखिर इस आइटम का क्या नाम है?

अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस आइटम का क्या नाम है?

Credit: social-media

कुछ लोग जरूर जानते होंगे

कुछ लोग हो सकता है इसके बारे में समझ रहे हों।

Credit: social-media

आज जान लीजिए जवाब

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

पेठा

इस अनोखे आइटम का नाम पेठा है।

Credit: social-media

सब्जी, फल, मिठाई तीनों में होती है गिनती

पेठा की गिनती सब्जी, मिठाई और फल तीनों में होती है।

Credit: social-media

मजेदार है आइटम

कच्चे में पेठे की सब्जी बनती है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल मिठाई बनाने में भी होता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: इंडियन जर्सी पहन इस अफगानी लड़की ने मचाया धमाल, देखें दिल धड़काने वाली तस्वीरें