Jun 26, 2023

दुनिया का सबसे छोटा इंटरनेशनल ब्रिज, एक तरफ एक देश तो दूसरी तरफ दूसरा देश

Kaushlendra Pathak

सबस छोटा इंटरनेशनल ब्रिज

इस दुनिया में ऐसी कई चीजें, जिनकी हमेशा चर्चाएं होती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही ब्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे छोटा इंटरनेशनल ब्रिज कहा जाता है। बड़ी बात ये है कि ब्रिज के एक तरफ एक देश तो दूसरी तरफ दूसरा देश है।

Credit: social-media

ब्रिज को लेकर मन में सवाल उठ रहे होंगे

इस ब्रिज को लेकर अब आपक मन में तरह के तरह सवाल उठ रहे होंगे।

Credit: social-media

आज जानिए ब्रिज के बारे में...

आइए, जानते हैं इस अनोखे ब्रिज के बारे में

Credit: social-media

अमेरिका और कनाडा के बीच मौजूद है ये ब्रिज

दुनिया का सबसे छोटा इंटरनेशनल ब्रिज अमेरिका और कनाडा के बीच मौजूद है।

Credit: social-media

महज 32 फीट लंबा है ब्रिज

यह ब्रिज महज 32 फीट लंबा है, जो सेंट लॉरेंस नदी के बीच स्थित जाविकॉन आइलैंड पर बना है।

Credit: social-media

आइलैंड दो द्वीपों से मिलकर बना है।

यह आइलैंड दो द्वीपों से मिलकर बना है, जिसमें एक हिस्सा कनाडा का है, तो दूसरा अमेरिका का।

Credit: social-media

ये है समीकरण

दो-तिहाई द्वीप कनाडा के पास और 1 तिहाई अमेरिका के पास है।

Credit: social-media

एक शख्स के पास है मालिकाना हक

इस आइलैंड का मालिकाना हक केवल एक शख्स के पास है।

Credit: social-media

इंटरनेशनल बॉर्डर का काम करता है पुल

यह पुल तकनीकी तौर पर एक इंटरनेशनल बॉर्डर का काम करता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: Airplane पर बिजली क्यों नहीं गिरती?