Feb 21, 2023
जब कभी हम किसी देश की चर्चा करते हैं, तो सोचते हैं कि वहां अच्छी-खासी आबादी होगी। सुख-सुविधाएं भी होंगी। लेकिन, इस दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं और पानी के बीच अपना जीवन बिताते हैं।
Credit: Social Media
इस छोटे और अनोखे देश का नाम है सीलैंड, जो इंग्लैंड के पास स्थित है।
Credit: Social Media
इस देश की आबादी महज 27 है।
Credit: Social Media
इंग्लैंड के सफोल्क बीच से करीब 10 किमी की दूरी पर ये देश एक किले पर बसा है, जो खंडहर में तब्दील हो चुका है।
Credit: Social Media
हालांकि, इस देश के अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली है। लेकिन, यहां की अपनी मुद्रा और स्टाम्प टिकट है।
Credit: Social Media
सीलैंड का क्षेत्रफल बहुत कम है जिसकी वजह से इसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है।
Credit: Social Media
9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के एक शख्स ने अपने आपको सीलैंड का प्रिंस घोषित किया था।
Credit: Social Media
बेट्स की मौत के बाद से इस पर उनके बेट माइकल का राज है।
Credit: Social Media
इस माइक्रो नेशन के पास खुद का हेलीपैड भी है और इसे रफ फोर्ट भी कहा जाता है।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स