Jan 9, 2023
धरती पर एक कुत्ता ऐसा है, जो 4000 करोड़ रुपये का मालिक है।
Credit: Social-Media
इस कुत्ते के पास एक शानदार विला है, जो समुद्र किनारे स्थित है।
Credit: Social-Media
इस विला में यह कुत्ता राजा-महाराजाओं की तरह शानो-शौकत की जिंदगी जीता है।
Credit: Social-Media
यह कुत्ता जिस विला में रहता है, उसमें हर लग्जरी चीजें मौजूद हैं। जिसमें स्विमिंग पूल से लेकर हर तरह की सुख-सुविधाएं हैं।
Credit: Social-Media
इस कुत्ते का नाम गंतर IV है। यह दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर है।
Credit: Social-Media
अमेरिकी मैगजीन रोलिंग स्टोन के अनुसार, जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह 500 मिलियन डॉलर यानि 4100 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है।
Credit: Social-Media
इटली की मीडिया कंपनी Gunther Corporation के पास इस कुत्ते का मालिकाना हक है।
Credit: Social-Media
गंतर VI के दादा गंतर III जर्मनी की काउंटेस Karlotta Leibenstein के पसंदीदा पेट (Pet) था।
Credit: Social-Media
Leibenstein का साल 1992 में निधन हुआ था तो अपने डॉग के लिए वह आठ करोड़ डॉलर की मिल्कियत छोड़ गई थीं। इसके बाद Gunther Corporation ने इसे 500 करोड़ डॉलर तक पहुंचा दिया है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स