अजब: प्रकृति से अमरत्व का वरदान लेकर पैदा हुआ ये जीव, कभी नहीं मरता

Aditya Sahu

May 29, 2023

हर जीव की मृत्यु निश्चित

हम सभी जानते हैं कि इस धरती पर पैदा होने वाले हर जीव की मृत्यु निश्चित है।

Credit: istock

कभी नहीं मरता हाइड्रा

जबकि हाइड्रा एक ऐसा जीव है, जो कभी नहीं मरता है।

Credit: istock

प्रकृति से मिला अमरता का वरदान

ऐसा लगता है कि हाइड्रा को प्रकृति से अमरता का वरदान मिला है।

Credit: istock

फ्रेश वॉटर में मिलता है हाइड्रा

आपको बता दें कि हाइड्रा हमेशा फ्रेश वॉटर में मिलता है।

Credit: istock

ट्यूबलर की तरह होती है बॉडी

हाइड्रा की बॉडी ट्यूबलर की तरह होती है और यह आकार में लंबा होता है।

Credit: istock

शरीर में होती है दो परत

हाइड्रा के शरीर में दो परतें होती हैं। भीतरी परत एंडोडर्म और बाहरी परत एक्टोडर्म कहलाता है।

Credit: istock

लगातार बनती हैं नई कोशिकाएं

हाइड्रा के शरीर में लगातार नई कोशिकाएं बनती रहती हैं।

Credit: istock

अनोखी है प्रजनन विधि

हाइड्रा की प्रजनन विधि बहुत ही अनोखी है। यह पुरुष या मादा दोनों रूप में प्रकट हो सकता है।

Credit: istock

उम्र की गणना नहीं हो पाया संभव

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वैज्ञानिक हाइड्रा की उम्र की गणना अभी तक नहीं कर पाए हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खतरनाक दिमाग वाला ही खोज सकेगा 097, खोज लिया तो कहलाएंगे 'मुल्तान के सुल्तान'

ऐसी और स्टोरीज देखें