Null Stern: दुनिया का सबसे अनोखा होटल, जहां ना छत है और ना दीवार...

किशन गुप्ता

Apr 23, 2023

​होटल है या अजूबा​

दुनिया में कई सुप्रसिद्ध होटल है, लेकिन ये सबसे अनोखा और अजूबा होटल है।

Credit: Instagram

​​ना छत ना दीवार​

इस होटल में ना ही आपको छत मिलेगी और ना हीं दीवार। यहां तक कि इस होटल में बाथरूम भी नहीं है।

Credit: Instagram

​सजा हुआ मिलेगा खूबसूरत बेड​

यह होटल स्विट्जरलैंड के गोब्सी पर्वत पर बनाया गया होटल है, जहां आपको टाइल्स से बना फर्श और एक खूबसूरत बेड लगा हुआ मिलेगा।

Credit: Instagram

​नाम है 'नल स्टर्न होटल'​

खुले आसमान के नीचे रोमांच का अनुभव करने के लिए यह होटल सबसे बेहतरीन जगह है, जिसका नाम 'नल स्टर्न होटल' (Null Stern Hotel) है।

Credit: Instagram

​बिता सकेंगे रोमांच से भरा दिन​

जहां आप प्रकृति के करीब रोमांच से भरा दिन बिता सकेंगे।

Credit: Instagram

​बुकिंग के लिए लाइन में लगे रहते हैं लोग​

यहां ठहरने के लिए एक दिन की कीमत करीब 20000 रुपये होती है, जहां बुकिंग करने के लिए हमेशा हजारों की संख्या में लोग लाइन में लगे रहते हैं।

Credit: Instagram

​रूम सर्विस और टीवी की सुविधा​

सबसे खास यह है कि यहां आपको रूम सर्विस और टीवी की भी सुविधा मिलेगी।

Credit: Instagram

​आठवां अजूबा है ये होटल​

पहाड़ी पर स्थित होने के कारण यह होटल अपने आप में अजूबा है।

Credit: Instagram

​मिलेगा अनोखा एक्सीपीरियंस​

अगर आप भी अनोखा एक्सीपीरियंस लेना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहलाना चाहते हैं 'जीनियस के बाप' तो ढूंढकर दिखाइए Long और रच दीजिए इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें