Jul 26, 2023
हम सब शरीर की सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। हर कोई बजट के अनुसार साबुन खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं। आज तक आपने भी कई तरह के साबुन खरीदे होंगे। लेकिन, आज हम जिस साबुन की बात करने जा रहे हैं, उसे खरीदना सबके बस की बात नहीं है।
Credit: social-media
यह साबुन कोई आम साबुन नहीं है बल्कि बेहद खास है।
Credit: social-media
इस अनोखे साबुन को उत्तरी लेबनान के त्रिपोली में बनाया जाता है।
Credit: social-media
ऐसा दावा किया जाता है कि यह साबुन दुनिया का सबसे महंगा साबुन है।
Credit: social-media
इस साबुन को हीरे और सोने से बनाया जाता है।
Credit: social-media
दुनिया के सबसे महंगे साबुन की कीमत 2800 डॉलर यानी 2 लाख 7 हजार 800 रुपए है।
Credit: social-media
15वीं शताब्दी से इस साबुन को बनाया जा रहा है।
Credit: social-media
इस अजूबे साबुन का नाम खान अल सबौन है।
Credit: social-media
हाथों से बनाए गए ये लग्जरी साबुन यूएई के कुछ चुनिंदा दुकानों में ही बेचें जाते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More