Jul 26, 2023

दुनिया का सबसे महंगा साबुन, सोने और हीरे से है बना, कीमत भी जान लीजिए

Kaushlendra Pathak

दुनिया का सबसे महंगा साबुन

हम सब शरीर की सफाई के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। हर कोई बजट के अनुसार साबुन खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं। आज तक आपने भी कई तरह के साबुन खरीदे होंगे। लेकिन, आज हम जिस साबुन की बात करने जा रहे हैं, उसे खरीदना सबके बस की बात नहीं है।

Credit: social-media

Play optical illusion

बेहद खास है साबुन

यह साबुन कोई आम साबुन नहीं है बल्कि बेहद खास है।

Credit: social-media

उत्तरी लेबनान में साबुन को बनाया जाता है।

इस अनोखे साबुन को उत्तरी लेबनान के त्रिपोली में बनाया जाता है।

Credit: social-media

दुनिया का सबसे महंगा साबुन है ये

ऐसा दावा किया जाता है कि यह साबुन दुनिया का सबसे महंगा साबुन है।

Credit: social-media

हीरे और सोने से बनता है साबुन

इस साबुन को हीरे और सोने से बनाया जाता है।

Credit: social-media

दो लाख रुपए से ज्यादा कीमत

दुनिया के सबसे महंगे साबुन की कीमत 2800 डॉलर यानी 2 लाख 7 हजार 800 रुपए है।

Credit: social-media

15वीं शताब्दी से इस साबुन को बनाया जा रहा

15वीं शताब्दी से इस साबुन को बनाया जा रहा है।

Credit: social-media

​​खान अल सबौन​

इस अजूबे साबुन का नाम खान अल सबौन है।

Credit: social-media

कुछ ही जगहों पर मिलता है साबुन

हाथों से बनाए गए ये लग्जरी साबुन यूएई के कुछ चुनिंदा दुकानों में ही बेचें जाते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: पुलिस की गाड़ी में लाल और नीले रंग की ही लाइट क्यों होती है, जरूर जान लीजिए