Jul 11, 2023

अंबानी, अडानी, टाटा नहीं, इस शख्स के पास है दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट

Kaushlendra Pathak

सबसे महंगा प्राइवेट जेट

दुनिया में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी जिंदगी बेहद शानदार और लैविश लाइफ वाली हो। बहुत कम लोग होते हैं, जिनका यह सपना पूरा हो पाता है। वहीं, इसी दुनिया में कुछ लोगों के पास इतनी दौलत है कि वो प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है। इसके आगे अंबानी, अडानी और टाटा कहीं नहीं टिकते।

Credit: social-media

Watch Hot Video

लैविश लाइफ हर कोई जीना चाहता है

हम भारतीय सोचते हैं कि देश के जानेमाने उद्योगपति अंबानी, अडानी या फिर टाटा से ज्यादा अमीर कौन होगा या उनसे ज्यादा लैविश लाइफ कौन जीते हैं?

Credit: social-media

कई लोग हैं अमीर

लेकिन, ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास इनसे ज्यादा पैसे और सुख-सुविधाएं हैं।

Credit: social-media

कहां होगी आज बारिश, जानें

सऊदी अरब के प्रिंस के पास सबसे महंगा प्राइवेट जेट

अगर सबसे महंगे प्राइवेट जेट की बात की जाए तो यह सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल के पास है।

Credit: social-media

ये है प्राइवेट जेट

इनके पास अपना प्राइवेट जेट एयरबस ए 380 है।

Credit: social-media

​​500 मिलियन अमेरिकी डॉलर​

इस जेट की कीमत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Credit: social-media

जेट में हर तरह की सुविधाएं

इस जेट में हर तरह की सुविधाएं हैं।

Credit: social-media

ये सारी चीजें हैं मौजूद

550 मीटर स्वायर में कॉन्सर्ट हॉल, टर्किश बाथ, गैराज, अस्तबल और प्रिंस का सिंहासन भी मौजूद है।

Credit: social-media

नॉन स्टॉप रियाद टू न्यूयॉर्क

यह जेट बिना रुके रियाद से न्यूयॉर्क तक पहुंच जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ​महिला कांस्‍टेबल को सैल्‍यूट ! परीक्षा दे रही मां के बच्‍चे को यशोदा मां बनकर संभाला​