OMG: 50 हजार रुपये किलो आलू, खासियत जानकर आप भी खरीद लेंगे

Aditya Sahu

Dec 3, 2022

सब्जियों का राजा

आलू सब्जियों का राजा कहलाता है, क्योंकि आमतौर पर यह हर सीजन में खाया जाता है। एक तरह से अन्य सब्जियों की तुलना में इसकी कीमत भी कम ही होती है।

Credit: Social-Media

दुनिया का सबसे महंगा आलू

लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे आलू के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी कीमत जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।

Credit: Social-Media

50 हजार रुपये किलो

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस आलू की कीमत लगभग 50 हजार रुपये किलोग्राम है। क्या हुआ.. कीमत जानकर उड़ गए न आपके भी होश!

Credit: Social-Media

सोने-चांदी से भी महंगा!

जी हां! यह आलू एक तरह से सोने-चांदी से भी महंगा है। आपको इसे खरीदने के लिए 100-200 रुपये नहीं बल्कि 50,000 रुपये खर्च करने होंगे। इसका मतलब यह है कि एक किलो आलू की कीमत पर आप सोने-चांदी के लग्जरी आइटम भी खरीद सकते हैं।

Credit: Social-Media

Le Bonnotte आलू

आपको बता दें कि जिस आलू का जिक्र हम कर रहे हैं, उस आलू का नाम Le Bonnotte है। इस आलू के आधा किलो की कीमत 22 हजार से 25 हजार रुपये है।

Credit: Social-Media

फ्रांस में होती है खेती

Le Bonnotte की खेती भारत में नहीं होती है। बल्कि इसे फ्रांस में उगाया जाता है। इस आलू को फ्रांस के द्वीप Ile de Noirmoutier पर पैदा किया जाता है। इसे उगाने के लिए एक खास तरह की रेतीली मिट्टी इस्तेमाल में लाई जाती है।

Credit: Social-Media

समुद्र से लाया जाता है खाद!

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि समुद्री शैवाल को इसके खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। Le Bonnotte आलू की सिर्फ 50 वर्ग मीटर की जमीन पर ही की जाती है।

Credit: Social-Media

सालभर में मिलता है सिर्फ 10 दिन

Le Bonnotte आलू सालभर में बस 10 दिन ही मिल पाता है। इसके आधा किलो के लिए तकरीबन 250 यूरो यानि 22 हजार से 25 हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं।

Credit: Social-Media

क्या है खासियत?

नमकीन स्वाद वाला यह आलू वैसे तो आमतौर पर सलाद और सूप बनाने के काम आता है, लेकिन यह आलू कई बीमारियों के खिलाफ जोरदार असर दिखाता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देसी जुगाड़ को देख दिमाग के उड़ जाएंगे परखच्चे, देखें बेहतरीन नमूने

ऐसी और स्टोरीज देखें