Sep 15, 2023

इस छोटे फूल को खरीदने में करोड़पतियों की भी हवा हो जाएगी टाइट, जानें कीमत

Kaushlendra Pathak

फूलों की कई वैरायटी

हम सब फूलों का कई तरह से इस्तेमाल करते हैं। पूजा करने में फूलों का इस्तेमाल होता है, सजाने के लिए भी हम फूल का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो फूलों से लोगों का स्वागत करते हैं। फूलों की भी कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। लेकिन, आज जिस फूल के बारे हम आपको बताने जा रहे हैं, उसके बारे में जानकर दंग रह जाएंगे।

Credit: social-media

आप कई तरह के फूल देखे होंगे

आज तक आपने कई तरह के फूल देखे होंगे। इतना ही नहीं कई लोग तो बगीजे में तरह-तरह के फूल भी उगाते होंगे।

Credit: social-media

एक फूल की कीमत

आमतौर पर बाजार में एक फूल की कीमत 50, 100, 200 या ज्यादा से 500 रुपए होती है। हालांकि, कुछ फूलों की कीमत हजारों में होती है।

Credit: social-media

करोड़ों में कीमत

लेकिन, इस धरती पर एक फूल ऐसा भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Credit: social-media

करोड़पतियों की भी हवा हो जाएगी टाइट

इस फूल को खरीदने में बड़े-बड़े करोड़पतियों की भी हवा टाइट हो जाएगी।

Credit: social-media

जूलियट रोज

इस अनोखे फूल का नाम जूलियट रोज है।

Credit: social-media

130 करोड़ रुपए कीमत

पहली बार जब यह फूल उगा था तो इसकी कीमत 130 करोड़ रुपए यानी 15.8 मिलियन डॉलर थी।

Credit: social-media

5 मिलियन डॉलर

हालांकि, कुछ जगहों पर इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर भी बताई गई थी।

Credit: social-media

2006 में पहली बार बेचा गया था

साल 2006 में पहली इस बार गुलाब को बेचा गया था।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: रात में लगाकर सोई थी पत्नी सुबह होठों पर नहीं मिली लिपस्टिक, फिर पति ने..