इस मकड़ी से रहें कोसों दूर, काटते ही चली जाती है इंसान की जान!

Dec 1, 2022

By: Aditya Sahu

अक्सर दिखते हैं मकड़ी के जाले

मकड़ी के बनाए जाले आपको अक्सर दिख जाते हैं। लोग मकड़ियों से इतना डरते नहीं हैं। ज्यादातर मकड़ियां हमें नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं।

Credit: Social-Media

सांप की तरह जहरीली मकड़ी

आज हम आपको एक ऐसी मकड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे इंसान को कोसों दूर रहना चाहिए। यह मकड़ी सांप की तरह जहरीली होती है।

Credit: Social-Media

काटने से जा सकती है जान

इस धरती पर बहुत सारे जहरीले जीव हैं, जिनमें आठ पैरों वाला यह जीव भी शामिल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मकड़ी के काटने से भी इंसान की जान जा सकती है।

Credit: Social-Media

ब्राउन रिक्लूस स्पाइडर

ब्राउन रिक्लूस स्पाइडर (Brown Recluse Spiders) को दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी माना जाता है। ब्राउन रिक्लूस स्पाइडर के काटने से आदमी की मौत हो सकती है।

Credit: Social-Media

स्किन को गला सकता है जहर

इस मकड़ी का जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने से इंसान के शरीर की स्किन गल सकती है।

Credit: Social-Media

रहती हैं अंधेरे में

ब्राउन रिक्लूस स्पाइडर सामान्य रूप से अंधेरे वाली जगहों पर रहती हैं।

Credit: Social-Media

पाई जाती हैं अमेरिका में

ब्राउन रिक्लूस मकड़ियां सिर्फ अमेरिका में ही पाई जाती हैं।

Credit: Social-Media

भूरा रंग

ब्राउन रिक्लूस मकड़ियों का रंग भूरा होता है। दुनियाभर में पाई जाने वाली 5 जहरीली मकड़ियों में ये सबसे हानिकारक होती हैं।

Credit: Social-Media

अमेरिका में मकड़ियों की 3500 प्रजाति

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ अमेरिका में ही मकड़ियों की 3,500 से अधिक प्रजातियां पायी जाती हैं। इसमें से दो प्रकार की मकड़ियां इंसानों के लिए हानिकारक होती हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस सब्जी में होता है मीट से 50 गुना ज्यादा ताकत, फौलाद बन जाता है शरीर!

ऐसी और स्टोरीज देखें