​साल में कितना मांस खाती है दुनिया, चौंका देगा डेटा​

Ikramuddin

Oct 31, 2023

​दुनिया में मांसाहारी​

दुनिया में बड़ी आबादी ऐसी है जो शुद्ध शाकाहारी है और मांसाहारियों की तादाद भी बहुत है।

Credit: Social-media

​कितनी है मांस की खपत​

मगर यहां सवाल पूछा जाए कि दुनिया में हर साल कितने मांस की खपत होती है।

Credit: Social-media

​कितना मांस खा जाते हैं इंसान​

यानी सालभर में इंसान कितना मांस खा जाते हैं।

Credit: Social-media

​जारी हुआ डेटा​

The World Counts ने इसका डेटा जारी किया है, जो सचमुच चौंक देगा।

Credit: Social-media

​350 मिलियन टन​

इसके मुताबिक दुनियाभर में 350 मिलियन टन मांस की खपत होती है।

Credit: Social-media

​460 मिलियन टन पहुंचने का अनुमान​

अनुमान है साल 2050 तक दुनियाभर में मांस की खपत 460 मिलियन टन तक पहुंच जाएगी।

Credit: Social-media

​सबसे ज्यादा मांस खाने वाला देश​

इसने ये भी बताया कि दुनिया सबसे ज्यादा मांस खाने वाला देश कौन सा है।

Credit: Social-media

​पहले नंबर पर अमेरिका​

इसके मुताबिक अमेरिका में हर साल 124.8 किलो प्रति व्यक्ति मांस की खपत होती है।

Credit: Social-media

​ये देश भी शामिल​

लिस्ट में इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और स्पेन का नंबर आता है।

Credit: Social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपमें है लीडरशिप क्वालिटी या आप हैं कार्यकर्ता, तस्वीर से जानिए अपनी पर्सनैलिटी

ऐसी और स्टोरीज देखें