Jun 28, 2023
इस दुनिया में ऐसी-ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लंबाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इतना ही नहीं 10 बार में भी ट्रेन में लगे सारे डिब्बों को आप सही सही नहीं गिन पाएंगे।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी ट्रेन है, जिसके डिब्बों को आसानी से नहीं गिना जा सकता ।
Credit: social-media
द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर को दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कहा जाता है।
Credit: social-media
साल 2001 में यह ट्रेन चली थी, जिसकी कुल लंबाई 7. 353 किमी थी।
Credit: social-media
बताया जाता है कि इतिहास की यह अब तक की सबसे लंबी ट्रेन थी।
Credit: social-media
आपको बता दें कि यह ट्रेन भारी मालगाड़ी थी।
Credit: social-media
इस ट्रेन में 682 डिब्बे थे, जिसे खींचने के लिए 8 मजबूत General Electric AC6000CW डीजल लोकोमोटिव लगाए गए थे।
Credit: social-media
इस ट्रेन का वजन तकरीबन एक लाख टन था।
Credit: social-media
यह ट्रेन इतनी लंबी थी कि इसमें 24 एफिल टावर फिट हो सकते थे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More