Jun 28, 2023

ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन, 10 बार में भी नहीं गिन पाएंगे सारे डिब्बे

Kaushlendra Pathak

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन

इस दुनिया में ऐसी-ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लंबाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इतना ही नहीं 10 बार में भी ट्रेन में लगे सारे डिब्बों को आप सही सही नहीं गिन पाएंगे।

Credit: social-media

आखिर कौन सी है ये ट्रेन?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी ट्रेन है, जिसके डिब्बों को आसानी से नहीं गिना जा सकता ।

Credit: social-media

​'द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर' ट्रेन​

द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर को दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कहा जाता है।

Credit: social-media

साल 2001 में चली थी ट्रेन

साल 2001 में यह ट्रेन चली थी, जिसकी कुल लंबाई 7. 353 किमी थी।

Credit: social-media

अब तक की सबसे लंबी ट्रेन

बताया जाता है कि इतिहास की यह अब तक की सबसे लंबी ट्रेन थी।

Credit: social-media

भारी मालगाड़ी थी यह ट्रेन

आपको बता दें कि यह ट्रेन भारी मालगाड़ी थी।

Credit: social-media

ट्रेन में कुल 682 डिब्बे

इस ट्रेन में 682 डिब्बे थे, जिसे खींचने के लिए 8 मजबूत General Electric AC6000CW डीजल लोकोमोटिव लगाए गए थे।

Credit: social-media

एक लाख टन था वजन

इस ट्रेन का वजन तकरीबन एक लाख टन था।

Credit: social-media

ट्रेन में 24 एफिल टावर फिट हो सकते थे

यह ट्रेन इतनी लंबी थी कि इसमें 24 एफिल टावर फिट हो सकते थे।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: 30 सेकंड में जिसने ढूंढ लिया 8, उसका दिमाग चाचा चौधरी से भी है तेज