​इस चाय की कीमत है 9 करोड़ रुपये किलो, बड़े-बड़े रईस भी नहीं चख पाएंगे​

Shaswat Gupta

Jul 20, 2023

​हर घर का हिस्‍सा

​भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों के घरों में चाय से दिन की शुरुआत होती है।​

Credit: Social-Media

Optical Illusion

​विभिन्‍न ब्रांड और बजट​

दुनिया भर में कई ब्रांड की चाय की बिक्री होती है और उनका बजट भी अलग-अलग होता है।

Credit: Social-Media

​पांच सबसे महंगी चाय​

हम आपको दुनिया की पांच सबसे महंगी चाय के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Credit: Social-Media

​ये है सबसे महंगी चाय​

चीन के फुजियान में वुई के पहाड़ हैं। यहां दा-होंग-पाओ-टी की पैदावार होती है।

Credit: Social-Media

​करोड़ों में कीमत​

चीन की इस चाय की कीमत नौ करोड़ रुपये किलो है। चीन में इसे राष्‍ट्रीय खजाना भी घोषित किया जा चुका है।

Credit: Social-Media

​दूसरे नंबर पर भी चीन​

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी चाय पांडा-डंग टी है। ये भी चीन की ही पैदावार है। इसकी खेती के लिए पांडा जानवर के गोबर का इस्‍तेमाल होता है। इसकी कीमत 57 लाख रुपये किलो है।

Credit: Social-Media

​तीसरी महंगी चाय​

सिंगापुर की येलो गोल्‍डन टी बड्स तीसरी सबसे महंगी चाय है। इसकी पत्तियां सुनहरी होती हैं और सोने की कैंची से इसे साल में एक ही बार काटा जाता है। इसकी कीमत छह लाख से ज्‍यादा है।

Credit: Social-Media

​भारतीय चाय​

दुनिया की पांच महंगी चाय में भारत की सिल्‍वर टिप्‍स इंपीरियल टी भी शामिल है। इसकी कीमत 1,50,724 रुपये किलो है। इसकी पत्तियां सिर्फ पूर्णिमा की रात को ही तोड़ते हैं।

Credit: Social-Media

आखिरी सबसे महंगी चाय​

पांचवें पायदान पर जापान की ग्‍योकुरो चाय है। इसकी कीमत 52,960 रुपये प्रति किलो है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिक्स पैक दिखाकर मादा को आकर्षित करते हैं कंगारू, फिर बनाते हैं संबंध

ऐसी और स्टोरीज देखें