ये है कलयुग की पांचाली! मकान मालिक से खेला ऐसा खेल, खुद को हार गई

Aditya Sahu

Dec 5, 2022

पांडव को हार गए थे द्रौपदी

महाभारत में जुआ खेलते समय कौरवों के सामने पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी को दांव पर लगा देते हैं और फिर उसे हार जाते हैं।

Credit: Social-Media

खुद को हार गई महिला

प्रतापगढ़ से इसी से मिलता-जुलता एक मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ में दो बच्चों की मां अपने मकान मालिक से खुद को हार गई।

Credit: Social-Media

लूडो में हारी खुद को

प्रतापगढ़ के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का पति राजस्थान में ईंट-भट्टे में मजदूरी करता है। महिला जिस घर में किराये पर रहती है, उसी घर के मकान मालिक के साथ लूडो खेलते समय खुद को दांव पर लगा दिया था।

Credit: Social-Media

पति को फोन कर कही ऐसी बात

खुद को हारने के बाद महिला ने अपने पति को फोन किया और कहा कि वह आकर लिखा-पढ़ी कर ले। महिला ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अब वह मकान मालिक के ही साथ रहेगी।

Credit: Social-Media

रहने लगी मकान मालिक के साथ

इसके साथ ही महिला अब मकान मालिक के साथ रहने लगी है। महिला ने फोन पर पति को यह भी धमकी दी कि उसके चक्कर में पड़ने पर काटकर फेंक दिए जाओगे।

Credit: Social-Media

दर-दर भटक रहा है पति

पीड़ित पति अब दर-दर भटक रहा है। वह अपनी पत्नी से वापस आने की बात कह रहा है, लेकिन पत्नी मकान मालिक के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है।

Credit: Social-Media

6 महीने पहले ही रोजी-रोटी कमाने गया था पति

पीड़ित पति ने बताया कि वह 6 माह पहले ही पत्नी और बच्चों के लिए रोजी रोटी कमाने राजस्थान के जयपुर गया था। वहां वह ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था।

Credit: Social-Media

पति के पैसों से करती थी अय्याशी!

पीड़ित पति ने बताया कि वह अपना पेट काटकर अपनी पत्नी को पैसे भेजता था। दूसरी तरफ पत्नी मकान मालिक के साथ उन्हीं पैसों से अय्याशी करती थी।

Credit: Social-Media

थाने के चक्कर काट रहा पति

फिलहाल, पति अब न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। पति ने इसकी शिकायत भगवा चुंगी पुलिस से की, लेकिन अभी तक मामले में कुछ नहीं हो पाया है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर पर चढ़ गई शोहरत! वायरल होते ही पाकिस्तानी लड़की ने दिखाया मिडिल फिंगर

ऐसी और स्टोरीज देखें