​वाइन की बोतलों के नीचे गड्ढा क्‍यों बना होता है, असली वजह सुन चौंक जाएंगे​

Shaswat Gupta

Apr 17, 2024

​कई बार आपने भी नोटिस किया होगा कि शराब की बोतलों को एक खास शेप दिया जाता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​वहीं, वाइन की बात करें तो इसकी बोतल भी खास है क्‍योंकि इसके नीचे गड्ढा होता है।​

Credit: Social-Media/Istock

​क्‍या आपको पता है कि, वाइन की बोतलों के बेस में गड्ढा क्‍यों बना होता है ?​

Credit: Social-Media/Istock

मेंटल फ्लॉस वेबसाइट की मानें तो वाइन की बोतल के नीचे बने डिंपल को पंट बोलते हैं।

Credit: Social-Media/Istock

​इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन के पहले सारी बोतलें हाथ से बनती थीं। तब ये पंट अलग से बनते थे।​

Credit: Social-Media/Istock

​वाइन की बोतलों में ये पंट इसलिए बनाई जाती थीं ताकि ये बोतलें सीधी खड़ी हो सकें।​

Credit: Social-Media/Istock

​आज सारी कांच की बोतलें मशीन से बनती हैं हालांकि अब ये चपटे बॉटम में भी बन सकती हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

​लेकिन सालों से चली आ रही इस डिजाइन को इंडस्‍ट्री बदलना नहीं चाहती इसलिए आज भी ये ऐसी हैं।​

Credit: Social-Media/Istock

गड्ढा जितना गहरा होगा वाइन उतनी कम होगी जिससे कई बार ग्राहकों को बेवकूफ बनाया जाता है।​

Credit: Social-Media/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गंगा-यमुना नहीं, ये है भारत की पहली नदी, आज जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें