​कभी सोचा है..आखिर चोर-चोर मौसरे भाई क्यों कहते हैं, आज जरूर जान लें​

Shaswat Gupta

Feb 23, 2024

​एक हिन्‍दी कहावत तो सबने सुनी ही होगी- 'चोर चोर मौसेरे भाई।'​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

​लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि, चोर-चोर मौसेरे भाई ही क्‍यों हैं सगे भाई क्‍यों नहीं ?​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

​आज हम आपको इसका पूरा राज बताएंगे कि आखिर, चोर-चोर मौसेरे भाई क्‍यों हैं ?​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

​इस मुहावरे का मतलब होता है- एक ही स्‍वभाव वाले दो व्‍यक्ति।​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

​इसके अलावा जो लोग एक जैसा सोचकर एक जैसा काम करते हैं उन्‍हें ऐसी उपमा दी जाती है।​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

​कई बार दो लोगों के बीच रिश्‍ता मजबूत होता है लेकिन उनका मिलना कभी-कभार हो पाता है।​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

​जानकारों ने समझाया कि, जैसे मौसेरे भाई एक जैसे होकर कई समय बाद मिलते हैं..ये ठीक वैसा है।​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

​समान स्‍वभाव और कर्म वाले वाले लोग जब मिलते हैं तो उसे चोर-चोर मौसेरे भाई कहा जाता है।​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

ये कहानी प्रचलित कथानकों पर आधारित है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।​

Credit: Istock/Freepik/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​73 लाख रुपये किलोग्राम, इस लकड़ी की कीमत में खरीद लें लग्जरी गाड़ियां​

ऐसी और स्टोरीज देखें