ट्रक पर लोहे की चेन क्यों लटकाते हैं ड्राइवर, 99% लोग नहीं जानते
Shaswat Gupta
Aug 2, 2024
सड़क पर फर्राटा भरते हर वाहनों की अलग-अलग बनावट को तो आपने देखा होगा।
Credit: Social-Media
जब बात बड़े आकार के वाहन की हो तो आपको केवल ट्रक का नाम ही याद आता होगा।
Credit: Social-Media
मगर क्या आपने कभी ट्रक पर बंधी हुई लोहे की चेन पर गौर किया है ?
Credit: Social-Media
बता दें कि, ये चेन डिजाइन के लिए नहीं बल्कि दूसरे कारण से बंधी होती है।
Credit: Social-Media
लोहे की ये जंजीर उन वाहनों में जरूर होती है जिसमें पेट्रोल, डीजल टैंक पीछे होता है।
Credit: Social-Media
दरअसल, चलते ट्रक में फ्रिक्शन से आवेश इकठ्ठा होता है और स्पार्क का खतरा होता है।
Credit: Social-Media
ऐसे में पेट्रोल से आग का खतरा रहता है, इसी से बचने के लिए चेन लटकाई जाती है।
Credit: Social-Media
लोहे की चेन विद्युत की कुचालक होती है इस वजह से वो आवेश को पृथ्वी में भेज देती है।
Credit: Social-Media
भारत में अधिकतर लोग ट्रक में इस लोहे की चेन का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ससुर के साथ जाकर बैठ गए हैं भसुर, क्या आपको नजर आए?
ऐसी और स्टोरीज देखें