बिजली से दौड़ने वाली लोहे की ट्रेन में करंट क्यों नहीं लगता, जानकर भी नहीं बता पाएंगे
Kishan Gupta
Dec 4, 2023
इस बात में कोई शक नहीं है कि बिजली से चलने वाली ट्रेन काफी तेज स्पीड वाली होती हैं।
Credit: iStock
Train Dance Video Viral
बिजली से चलने वाली ट्रेनों में जैसे ही करंट दौड़ती है, वैसे ही वह स्पीड पकड़ लेती है।
Credit: iStock
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि लोहे से बने होने के बावजूद किसी को करंट नहीं लगता।
Credit: iStock
कभी सोचा कि बिजली से दौड़ने वाली लोहे की ट्रेन में करंट क्यों नहीं लगता?
Credit: iStock
जिस हाईवोल्टेज लाइन से ट्रेन पटरी पर दौड़ती है, उसका यात्री कोच से सीधा संपर्क नहीं होता।
Credit: iStock
इंजन के ऊपर एक पेंटोग्राफ लगा होता है, जिसे हाईवोल्टेज लाइन से करंट की सप्लाई की जाती है।
Credit: iStock
ट्रेन इंजन के ऊपर लगा यह पेंटोग्राफ हमेशा हाईवोल्टेज लाइन से कनेक्ट रहता है।
Credit: iStock
ऐसे में बाकी कोच हाईवोल्टेज लाइन के संपर्क में नहीं होने के कारण करंट से बच जाते हैं।
Credit: iStock
वहीं, पेंटोग्राफ के नीचे Insulators लगाए जाते हैं, जिससे इंजन में भी करंट नहीं उतरता।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: +91 से ही क्यों शुरू होता है नंबर, चौंकाने वाली है कहानी
ऐसी और स्टोरीज देखें