हवाई जहाज में क्‍यों नहीं ले जा सकते थर्मामीटर, बहुत खतरनाक है वजह

Shaswat Gupta

Mar 15, 2024

​हवाई जहाज में यात्रा को लेकर आपके मन में भी कई सवाल उठते होंगे।​

Credit: Istock

​कभी एयरपोर्ट के नियम तो कभी फ्लाइट के नियम में यात्रियों के दिमाग को सुन्‍न करते होंगे।​

Credit: Istock

​ऐसा ही नियम है कि हवाई जहाज में थर्मामीटर लेकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।​

Credit: Istock

​क्या आप जानते हैं कि, इस तरह का नियम क्‍यों बनाया है। दरअसल, इसकी वजह बहुत खतरनाक है।​

Credit: Istock

​बता दें, थर्मामीटर के अंदर पारा भरा है जो एल्‍युमिनियम के लिए विनाशकारी होता है।​

Credit: Istock

​हवाई जहाज को एल्‍युमिन‍ियम से बनाया जाता है। पारा से इस मेटल के पिघलने का खतरा बना रहता है।​

Credit: Istock

​हालांकि डिजिटल थर्मामीटर में पारा न होने के कारण यात्रीगण इस थर्मामीटर को ले जा सकते हैं।​

Credit: Istock

​लेकिन अगर पारा वाला थर्मामीटर आपके पास मिला तो कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।​

Credit: Istock

अब अगर आप हवाई यात्रा करें तो ध्‍यान रखें कि उसमें थर्मामीटर न लेकर जाएं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जिदंगी में सिर्फ एक बार नहाते हैं इस जनजाति के लोग, चौंका देगी वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें