हवाई जहाज में क्यों नहीं ले जा सकते थर्मामीटर, बहुत खतरनाक है वजह
Shaswat Gupta
Mar 15, 2024
हवाई जहाज में यात्रा को लेकर आपके मन में भी कई सवाल उठते होंगे।
Credit: Istock
कभी एयरपोर्ट के नियम तो कभी फ्लाइट के नियम में यात्रियों के दिमाग को सुन्न करते होंगे।
Credit: Istock
ऐसा ही नियम है कि हवाई जहाज में थर्मामीटर लेकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
Credit: Istock
क्या आप जानते हैं कि, इस तरह का नियम क्यों बनाया है। दरअसल, इसकी वजह बहुत खतरनाक है।
Credit: Istock
बता दें, थर्मामीटर के अंदर पारा भरा है जो एल्युमिनियम के लिए विनाशकारी होता है।
Credit: Istock
हवाई जहाज को एल्युमिनियम से बनाया जाता है। पारा से इस मेटल के पिघलने का खतरा बना रहता है।
Credit: Istock
हालांकि डिजिटल थर्मामीटर में पारा न होने के कारण यात्रीगण इस थर्मामीटर को ले जा सकते हैं।
Credit: Istock
लेकिन अगर पारा वाला थर्मामीटर आपके पास मिला तो कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
Credit: Istock
अब अगर आप हवाई यात्रा करें तो ध्यान रखें कि उसमें थर्मामीटर न लेकर जाएं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जिदंगी में सिर्फ एक बार नहाते हैं इस जनजाति के लोग, चौंका देगी वजह
ऐसी और स्टोरीज देखें